सिटी डायबिटीज और रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी ने संयुक्त रूप से मनाया वर्ल्ड डायबिटीज डे, जांच में एक महीने तक भारी छूट

0
Advertisements

जमशेदपुर:- आज वर्ल्ड डायबिटीज डे के अवसर पर शहर के चर्चित सेंटर सिटी डायबिटीज और रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी ने संयुक्त रूप से एक वॉकथान का आयोजन किया। जिसके जरिए लोगो में जागरूकता फैलाई गई।

Advertisements
Advertisements
https://youtu.be/fjSYXaLm1ko
डॉ राम कुमार, डायरेक्टर, सिटी डायबिटीज एंड मल्टीस्पेशलिटी सेंटर

सिटी डायबिटीज के डायरेक्टर डॉ राम कुमार ने कहा की जिन्हे भी शुगर की समस्या है उन्हे तुरंत नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। साथ ही जो भी लोग मोटापे से ग्रसित है उन्हे डायबिटीज की जांच जरूर करानी चाहिए। इस दौरान सेंटर के तरफ से निःशुल्क जांच भी की गई। सिटी डायबिटीज के तरफ से आने वाले एक महीने तक डायबिटीज मंथ मनाया जायेगा इस दौरान मरीजों को आठ हजार के बदले पच्चीस सौ में ही सारी जांच की जाएगी।

https://youtu.be/X-kN-AaKu8o


रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी के निकिता मेहता ने बताया कि संयुक्त रूप से यह प्रयास है की लोग जागरूक रहे और शुगर से बचने का प्रयास करें।

See also  गोलमुरी के गाढ़ाबासा में धमकी मिलने के बाद युवक ने किया सुसाइड

Thanks for your Feedback!

You may have missed