बिजली पानी को लेकर नगरवासी जोरदार आंदोलन के मूड में,पूर्व नगर उपाध्यक्ष ने उपायुक्त को कराया अवगत
सरायकेला: सरायकेला नगर क्षेत्र में हल्की हवा पानी मे भी बिजली पानी की आपूर्ति ठप्प होना नियति बन गयी है। विभागीय लापरवाही के कारण नगरवासियो को इस भीषण गर्मी में भी बगैर बिजली के रहना पड़ रहा है। शनिवार शाम हुई आंधी पानी के बाद नगर में रात भर बिजली रानी गायब रही। नगर क्षेत्र में बिजली पानी की नियमित आपूर्ति के लिए जोरदार आंदोलन की तैयारी की जा रही है। नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा नेता मनोज चौधरी ने इस संबंध में उपायुक्त को वस्तु स्थिति से अवगत कराया है। उन्होंने उपायुक्त को संज्ञान लेते हुए इस पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
मनोज चौधरी ने कहा है कि जिला प्रशासन व बिजली विभाग से अनुरोध है कि मानसून आने वाला है उससे पहले निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु सर्विस लाइन और मैन लाइन के बगल में मेंटेनेंस का काम करते हुए पेड़ और पेड़ की टहनियों की कटाई अविलंब कराई जाए एवं वैकल्पिक उपयोग के लिए तीनों फीडर (चाईबासा,राजखरसावां और उलीझारी) लाइनों को दुरुस्त किया जाए। कहा 4 जून तक आदर्श आचार संहिता लागू है। इसके बाद भी बिजली पानी की यदि यही व्यवस्था बनी रही तो 4 जून के बाद जोरदार आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि बिजली पानी के बिना सरायकेला नगर क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पिछले 24 घंटे से लोगों को पानी और बिजली नहीं मिल पाई है।