चौकीदार भर्ती परीक्षा होगी एक दिसंबर को, जिले में बनाए गए हैं 13 परीक्षा केंद्र

0
Advertisements

जमशेदपुर । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार 1 दिसम्बर 2024 को आयोजित चौकीदार भर्ती लिखित परीक्षा के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ निष्पक्ष, कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन हेतु प्रतिनियुक्त स्टैटिक, गश्ती, उड़नदस्ता, पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई. ब्रीफिंग की अध्यक्षता करते हुए एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने कहा 1 दिसम्बर को आयोजित चौकीदार भर्ती की लिखित परीक्षा पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक जिला के कुल 13 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित किये जाऐंगे.

Advertisements
Advertisements

परीक्षा के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ निष्पक्ष, कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन करना प्रशासन की प्राथमिकता है. सभी परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. इसके अलावे वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी. परीक्षार्थियों के प्रवेश के पूर्व प्रत्येक परीक्षार्थियों का फ्रीस्किंग की जाएगी. प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय से 2 घंटे पूर्व अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच जाएं. बज्रगृह से परीक्षा केन्द्र तक परीक्षा संबंधी कागजातों की निर्वाध एवं समय पर पहुंचे यह सुनिश्चत कराये. इसके अलावे परीक्षा के सफल संचालन हेतु परीक्षा नियंत्रण कक्ष संचालित रहेगा. इसका दूरभाष नम्बर 0657-2440111/ 7004219058 जारी किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, ऋषभ गर्ग ने कहा परीक्षा के दौरान अफवाह की स्थिति न हो इसके लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों को सतर्क, सजग एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए नियंत्रण कक्ष तथा वरीय अधिकारियों को सूचित करें. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा परीक्षा केन्द्रों एवं उसके आस-पास शांति एवं विधि व्यवस्था के निमित पुलिस बल सदैव भ्रमणशील रहेंगे. प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में महिला पुलिस की अलग से तैनाती रहेगी.

See also  एनआईटी जमशेदपुर में स्पार्क प्रायोजित अनुसंधान सहयोग पर इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, भूमि सुधार उप समाहर्ता गौतम कुमार, स्थापना उप समाहर्ता मृत्युंजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed