ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन द्वारा बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया

0
Advertisements

गम्हरिया (संवाददाता ):- ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के तत्वावधान में गम्हरिया प्रखंड के नेंगटासाई क्षेत्र में समाज सेवी अजय करवा के नेतृत्व में गाँव के शिशु शिक्षा निकेतन के युवाओं व छात्रों के द्वारा साइकिल रैली, पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली दीपावली के उपलक्ष्य में आयोजित ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन एवं ग्रीन पीस इंडिया की पहल लाइट्स अप योर बाइसिकिल कार्यकृम के उपलक्ष्य में निकाली गई। समाज सेवी गोपाल महतो ने बताया कि साइकिल चलाने से शारीरिक व्यायाम हो जाता है। यह हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत ही लाभदायक है। साथ ही मोटरसाइकिल सरीखे वायो फ्यूल से चालित वाहनों की अपेक्षा यह सुरक्षित व प्रदूषण मुक्त है। साइकिल का प्रयोग करने से हमारे शरीर को विभिन्न प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है। साइकिल चलाने से तनाव को कम करने, हृदय स्वास्थ्य के लिए, वजन कम करने में सहायक, मधुमेह में लाभ, कैंसर का जोखिम कम करना, गठिया की रोकथाम में मदद करता है। साथ ही हमारे शरीर की मांसपेशियों को मजबूत करता है। उसे ध्यान में रखते हुए सभी को साइकिलिंग करना चाहिए ताकि हम सब स्वस्थ रह सकें। छात्रों ने पोस्टर पर स्लोगन लिखकर लोगों में जागरूकता लाने का पृयास किया| नवोदय विद्यालय के छात्र प्रकाश बास्के व इंद्रजीत महतो ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि साइकिल आजादी का प्रतीक हैं, आप साइकिल चलाकर स्वयं को सशक्त कर सकते हैं। साइकिल चलाकर जलवायु परिवर्तन जैसे समस्या से भी निपटा जा सकता हैं। वर्चुअल माध्यम से जुड़े ग्रीन पेन्सिल फाउंडेशन झारखंड राज्य प्रभारी आकाश महतो ने बताया कि आज शाम के समय भी पर्यावरण प्रेमी द्वारा साइकिल को लाइट व मोमबत्ती से सजाकर सड़क में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे। कार्यक्रम के समापन में कार्यक्रम अध्यक्ष अजय करवा द्वारा सभी पर्यावरण प्रेमी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही बच्चों के बीच फल का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपाल महतो, जयराम महतो, रंजीत कैब्रत, अजय करवा, बाबलू महतो, संजय मंडल, सविता कुमारी, अंभो कैब्रत, निशा महतो, इंद्रजीत महतो, प्रकाश बास्के, एवं अन्य सभी छात्र-छात्राओं का बहुमूल्य योगदान रहा।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed