11 माह बाद विद्यालय पढ़ने पहुंचे बच्चे, बच्चों में देखा गया उत्साह

Advertisements
Advertisements

दावथ /,रोहतास (चारोधाम मिश्रा) :-शिक्षा विभाग से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में 11 माह बाद दावथ और सूर्यपुरा प्रखंड के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय खुले,विद्यालय पहुंचते ही बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री भगवान प्रसाद सिंह ने बताया कि बीते वर्ष मार्च माह में कोरोना महामारी को लेकर लगे लॉक डाउन के बाद सभी विद्यालय बंद कर दिए गए थे।जिसकी वजह से बच्चे की पढ़ाई काफी प्रभावित हुआ था।परंतु अब सरकार के दिशा निर्देश व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश एवं गाइड लाइन के अनुसार आज सोमवार से प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी प्राथमिक विद्यालय खोल दिए गए हैं ।जहां आज पठन-पाठन व्यवस्था शुरू कर दिया गया है, साथ ही सरकार से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार विद्यालय की साफ सफाई स्वच्छता ,पेयजल, सेनीटाइज ,मास्क पहनने के साथ ही विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं। विद्यालय खुलने के बाद इसकी मॉनिटरिंग सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को करना है ,इस दौरान जांच के क्रम में कहीं भी कोई कोताही बरती देखी गई तो संबंधित एचएम या शिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई किया जाएगा ,वहीं दूसरी दावथ प्रखंड के कई विद्यालयों के बच्चे हो या शिक्षक बिना मास्क लगाए देखे गए, वहीं एक बेंच पर 4 से 5 बच्चे पढ़ते दिखाई दिए, जिसकी जानकारी मीडिया कर्मियों द्वारा संबंधित अधिकारियों को दे दिया गया है।

Advertisements
Advertisements
See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

You may have missed