बच्चा चोर का गिरोह दे रहा है सिदगोड़ा में चोरी को अंजाम, पुलिस को मिली सफलता

0
Advertisements

जमशेदपुर:- सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एक के बाद एक छह चोरी की घटनाओं को एक बच्चा चोर गिरोह अंजाम दे रहा था. एक के गिरफ्त में आने के बाद पूरे मामले का खुलासा होता गया.सिदगोड़ा पुलिस टीम ने छह बच्चा चोर समेत कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमे से एक का नाम धर्मेंद्र कुमार है जो की सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर का रहने वाला है.बता दे की चोरी के जेवर खरीदने की वजह से बिरसानगर जोन नंबर 6 की मन कुमारी देवी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. पुलिस ने चोरी के सामान व जेवर को भी बरामद कर लिया है, इसका खुलासा मंगलवार को ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया.

Advertisements

घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि चोरी को छह बच्चा चोर अंजाम दिया करते थे. चार बच्चे चोरी को अंजाम देने के लिए अंदर जाते तो वहीं दो बच्चा बाहर में रेकी करता था. इन सब का खुलासा चोरों ने ही पुलिस के समक्ष किया है, बता दें की चोरी के मामले में तीन मामला थाने तक पहुचें ही नहीं थे. पुलिस का कहना है कि छह चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया गया है.

पुलिस ने बच्चा चोरों के पास से चोरी की हुई समान को बरामद कर लिया है जिसमे सोने का टॉप्स, घड़ी, चांदी की बिछिया, रोल गोल्ड की चेन, पावर बैंक, कैमरा, टैब, चांदी की पायल, एक मोबाइल, सोने का कंगन, चांदी का बड़ा सिक्का 2 पीस, चांदी का छोटा सिक्का 8 पीस, चांदी की अंगूठी, सोने का कनबाली, सोने का लॉकेट, लैपटॉप, चांदी की लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति आदि शामिल है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed