जेल से छूटी मुखिया सुचित्रा सरदार का शपथ ग्रहण कल
जमशेदपुर। पोटका प्रखंड की कोवाली पंचायत की मुखिया सुचित्रा सरदार को सोमवार को शपथ दिलाई जाएगी। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने पोटका के बीडीओ अभय द्विवेदी को कार्यालय दिवस के दौरान शपथ दिलाने का आदेश दिया है। सुचित्रा सरदार जेल में रहते हुए मुखिया निर्वाचित हुई हैं। अब उनकी जमानत हुई है और जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने शपथ दिलाने का अनुरोध उपायुक्त से किया था। सुचित्रा सरदार पर अपने पिछले कार्यकाल में 44 लख रुपए के चापाकल घोटाले का आरोप है। उनके खिलाफ इस मामले में राशि वसूली को लेकर सर्टिफिकेट केस भी चल रहा है।इस मामले में सूचना अधिकार कार्यकर्ता दिनेश महतो ने आचार संहिता लगे होने के बीच शपथ दिलाये जाने को अनुचित करार दिया है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर फिर अदालत जाएंगे। दिनेश महतो ने ही इस घोटाले को उजागर किया था और वह भी कोवाली पंचायत के ही मूल निवासी हैं।