मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कांटाटोली चौक स्थित “परमवीर चक्र” विजेता अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद जी के शहादत दिवस पर उनकी प्रतिमा पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर किया नमन ।

Advertisements
Advertisements

झारखंड:- मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने दिवंगत दुर्गा सोरेन की जयंती  के मौके पर दुर्गा सोरेन स्मारक समिति द्वारा लोवाडीह, नामकुम में आयोजित जयंती समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री और राजसभा सांसद श्री शिबू सोरेन ने स्व: दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड आंदोलन में उन्होंने अहम और सशक्त भूमिका निभाई थी। पूरे राज्य में उनकी पहचान एक जन और सर्वमान्य नेता के रूप में थी। गरीबों, जरूरतमंदों तथा समाज के सभी वर्ग के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए वे सदैव उनके साथ खड़ा रहते थे । वे  युवाओं के लिए  मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत थे। उनके असामयिक निधन से  झारखंड में जो शून्यता आई, उसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है।

Advertisements

 

See also  JSCA B डिवीजन क्रिकेट लीग: श्रेय कुमार मंडल की शानदार पारी से फ्रेंड्स एकादश की जीत...

You may have missed