मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 70वें जन्मदिन के मौके पर कोरोना वैक्सीन का टीका लिया, तो वही ओडिशा के मुख्यमंत्री ने भी वैक्सीन लिया
बिहार/ओडिशा (एजेंशी) : देशभर में कोरोना वायरस टीकाकरण का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और किसी भी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
Bihar: Chief Minister Nitish Kumar took his first dose of #COVID19Vaccine today in Patna. pic.twitter.com/G9r3FvLESf
— ANI (@ANI) March 1, 2021
इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 70वें जन्मदिन के मौके पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. नीतीश ने 1 मार्च से शुरू हुए दूसरा चरण के टीकाकरण अभियान के दौरान इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान शेखपुरा, पटना परिसर में यह टीका लगवाया. इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी आज कोरोना वायरस की पहली डोज़ ली.