चाईबासा पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय चाईबासा में बालिकाओं द्वारा किए जा रहे संध्या वंदना में हुए शामिल

0
Advertisements

चाईबासा (संवाददाता ):-खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम को लेकर सूबे के सीएम हेमंत सोरेन का चाईबासा में आगमन हो चूका है. सीएम हेमंत सोरेन सोमवार शाम साढ़े पांच बजे सिमडेगा से हेलिकोप्टर से सीधे चाईबासा पहुंचे जहां उन्हें सबसे पहले जिला प्रशासन द्वारा टाटा कॉलेज मैदान में गार्ड ऑफ़ ओनर दिया गया. इसके बाद चाईबासा में उनके स्वागत के लिए खड़ी मंत्री जोबा मांझी, विधायक दीपक बिरुआ, सुखराम उरांव, निरल पूर्ति आदि ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका चाईबासा में स्वागत किया. मौके पर कोल्हान कमिश्नर मनोज कुमार, डीआईजी अजय लिंडा, डीसी अनन्य मित्तल, एसपी आशुतोष शेखर आदि भी मौजूद थे. चाईबासा पहुँचते ही सीएम हेमंत सोरेन एक्शन में दिखे. सीएम हेमंत सोरेन ने विश्राम करने के बजाये सबसे पहले चाईबासा अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय पहुँच गए. यहाँ उन्होंने विद्यालय का निरिक्षण किया. साथ ही साथ स्कूल में पढने वाली छात्राओं से वार्ता कर स्कूल में उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. सीएम ने स्कूल के बाल संसद के सभी पदाधिकारी से वार्ता की. किचन जाकर उन्हें परोसे जाने वाली खाद्य सामग्री की भी सीएम ने जांच की. इसके बाद विद्यालय के कमरों में जाकर व्यवस्था को देखा. इस दौरान उन्होंने स्कूल के शिक्षक व सम्बंधित अधिकारी से स्कूल की जानकारी ली और जरुरी दिशा निर्देश भी दिए.

Advertisements
Advertisements
See also  साकची में दो बच्चों के पिता ने लगाई फांसी

Thanks for your Feedback!

You may have missed