Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता  ):– बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पांचरुलिया गांव में गाजन पर्ब पर छऊ महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें जय भैरव छऊ नृत्य दल संतारी के छऊ कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य पेश कर सबका मन मोह लिया.रंगारंग सांस्कृतिक छऊ महोत्सव में मुख्य रूप से उपस्थित मुखिया पंचानन मुंडा ने कहा कि छऊ खरसावां की जीवनरेखा है. छऊ नृत्य कला की परंपरा युगों-युगों से चली आ रही है. खरसावां का छऊ नृत्य संस्कृतियों का संगम है, जो दूर-दूर तक फैली है. इसकी महत्ता बनाए रखें, तभी कला का विकास संभव है. इस दौरान कलाकारों ने पौराणिक कथाओं पर आधारित गणेश वंदना, ताड़का वध, कालिया दमन, मां दुर्गा पर आधारित महिषासुर वध, देशभक्ति पर आधारित ड्रिल एक्सरसाइज, महाभारत पर आधारित बभ्रुवाहन, आदिवासियों की शिकार परंपरा पर आधारित शिकारी नृत्य, मां दुर्गा का महिषासुर वध, राम लक्ष्मण पर आधारित सेतु बंधन, अश्वमेध यज्ञ व सीता हरण, शिव-पार्वती के तांडव नृत्य को जीवंत रूप देकर कार्यक्रम में समां बांध दिया. पूरी रात दर्शक छऊ नृत्य का आनंद उठाते रहे.मौके पर वर्ड सदस्य असित जेना,आसीस मिश्रा,प्रदीप धड़ा, सुधांशु मुंडा,सुमन गिरी, सत्यजीत जेना,सपन जेना,सुजीत गिरी,चंदन प्रधान आदि उपस्थित थे.

Advertisements
See also  रंगदारी मांगने आए नशेड़ी को रकम नहीं मिलने पर लूट कर भाग रहा था, दुकानदारों ने दबोचा, पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया

Thanks for your Feedback!

You may have missed