छठ पर्व: खरकाई नदी में नाला से भी ज्यादा गंदा पानी, उपायुक्त ने किया निरीक्षण, निरीक्षण के बाद फिर से बालू उठाव जारी…

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर। भोज के दिन कोहड़ा रोपना, जी यही कहावत को आज जिला पुलिस प्रशासन चरित्रार्थ करती दिखी। लोक आस्था का महापर्व को लेकर बीते कई माह से विभिन्न सामाजिक संगठन द्वारा छ्ठघाटो की मरम्मती, साफ सफाई की मांग कर रही थी। लेकिन जिले के आला अधिकारियों की नींद छठ पर्व के एक दिन पहले खुली। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी डॉ. विमल कुमार, एसडीएम पारुल सिंह, सीओ गिरेंद्र टूटी, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार समेंत पुलिस प्रशासन की टीम विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। आदित्यपुर के मार्ग संख्या 32 छठ घाट पहुंचे उपायुक्त ने देखा की नदी का पानी नालियों के पानी से पूरा प्रदूषित हो गया। है। घाट के किनारे मरी मछली देखा गया। मूर्ति विसर्जन के बाद अबतक नहीं की सफाई नहीं कराई गई। अब नदी में खरकई बराज से पानी छोड़ने पर बल दिया जा रहा है ताकि पवित्रता के इस पावन पर्व में छठव्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य दे सकें। शुक्रवार को जिला उपायुक्त आदित्यपुर गम्हरिया के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया, इस दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में निवर्तमान मेयर विनोद श्रीवास्तव, अधिवक्ता ओमप्रकाश, नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, विनय कृष्ण राजू, निरंजन मिश्रा, अमरेश, अंकित, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा, ट्रैफिक थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

रेलवे के बांध से नहीं निकल रहा नाला का पानी

Advertisements
Advertisements


मार्ग संख्या 32 छठ घाट पर रेलवे का रेल लाइन ब्रिज बनाने में नदी पर एक अस्थाई बांध बनाया गया, जिसे रेलवे के ठेकेदार ने वैसे ही छोड़ दिया है, इस वजह से नाला का पानी मार्ग संख्या 32 छठ घाट पर जमा है, पानी इतनी जहरीली हो चुकी है कि मछलियां मर रही है, इस गंदा पानी में छठ का अर्घ्य देना नामुमकिन है।

कुलूपटांगा छठ घाट को बालू माफिया ने कर दिया बर्बाद

See also  एनआईटी जमशेदपुर में सुरक्षा और गोपनीयता पर तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन: समग्र विश्लेषण और चर्चा


आदित्यपुर के मार्ग संख्या 19 कुलूपटांगा छठ घाट को उत्खनन माफिया ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। नगर निगम क्षेत्र के सबसे बेहतर छठ घाट पर अब बालू की जगह नुकीले पत्थर है।

स्थानीय लोगो ने एसडीएम के समक्ष बालू उत्खनन का किया विरोध


छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंची प्रशानिक टीम के समक्ष स्थानीय लोगो ने बालू के अवैध उत्खनन का विरोध किया। लोगो ने बताया की बालू माफिया मजदूरों को प्रति बोरा पर बालू उत्खन करवाकर मोटी रकम वसूल रहे है। लेकिन पुलिस जानते हुए भी कारवाई नहीं करती।

गाजिया बराज से छोड़ा गया पानी


उपायुक्त के निरीक्षण के उपरांत खरकाई नदी में गजिया बराज से पानी छोड़ा गया। संभवतः शाम तक नदी में पानी आने की संभावना है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed