Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज (संवाददाता ):- गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में सारथी रथ को उपाधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना । जानकारी देते हुए उपाधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि स्थानीय प्रखंड के सभी पंचायतों में सारथी रथ द्वारा पुरुष नसबंदी को ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक पुरुषों को नसबंदी कराया जाएगा । उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के मिशन परिवार विकास अभियान तक पुरुष नसबंदी के लिए 14 नवंबर से 14 दिसंबर तक नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है । इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा पुरुषों की नसबंदी कराने का प्रयास किया जा रहा है । इसके लिए सरकार द्वारा स्लोगन दिया गया है । अब पुरुष निभाएंगे जिम्मेदारी , परिवार नियोजन अपना कर दिखाएंगे … छोटा परिवार सुखी परिवार , खुशियां हजार इन्ही सब स्लोगन से लोगों को जागरूक करने के लिए सारथी रथ को उक्त प्रखंड के सभी पंचायतों में भ्रमण कराया जा रहा है । मौके पर उपाधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश , स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार , प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक पूनम मेहता , अनुमंडलीय अस्पताल के प्रधान लिपिक लालबाबू सिंह , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रधान लिपिक प्रणव कुमार , रंगजी सिंह , एएनएम संगीता कुमारी , राजू सिंह , भूषण सिंह , विकास कुमार सिंह ,अभिषेक सिंह , उपेंद्र तिवारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी लोग मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार: दरभंगा में दो समुदायों के बीच विवाद, पथराव में छह गिरफ्तार...

Thanks for your Feedback!

You may have missed