चांडिल : अवैध बालू माफियाओ के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू ले जा रहे रामगढ़ के चार वाहन को किया जब्त, दो चालक गिरफ्तार….

0
Advertisements

चांडिल : बालू माफिया और पुलिस तू डाल-डाल तो मैं पात-पात चल रहे हैं. गैर कानूनी रूप से किए जा रहे बालू के परिवहन को रोकने के लिए पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है, वहीं बालू माफिया भी चोरी करने के नए-नए तरीके खोज निकाले हैं. अब बालू तस्कर टीप ट्रेलर पर तिरपाल ढंककर बालू की तस्करी करने लगे हैं. हाईवा में तिरपाल लगाकर बालू ले जाना तो अब आम बात हो गई है. चौका थाना की पुलिस ने एक टीप ट्रेलर और तीन हाइवा को पकड़ा है जो तिरपाल ढंककर बालू ले जा रहे थे. पकड़ाए वाहनों में दो के चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दो चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.

Advertisements

 

बता दे पकड़ाए चालक पुलिस को वाहन पर लदे बालू का चालान नहीं दिखा पाए. दो वाहनों के चालक फरार हो जाने के कारण उन वाहनों के चालान की जानकारी नहीं मिल पाई. पुलिस चारों वाहनों को जब्त कर थाना ले गई. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि सोमवार की सुबह एनएच 33 से जांच के दौरान अवैध रूप से बालू ले जा रहे चार वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है. जब्त बालू मामले में पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है. वाहन में लदे बालू का अब तक किसी प्रकार का कागजात नहीं पेश किया गया है. आगे कागजात आता है तो उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दो वाहन चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

 

See also  आदित्यपुर : अनियंत्रित हाइड्रा ने बुजुर्ग महिला को कुचला, इलाज के दौरान मौत, वाहन जब्त, चालक फरार

वही चौका थाना प्रभारी ने बालू लदे जब्त वाहनों के संबंध में बताया कि पुलिस ने एनएच 33 पर जांच के दौरान वाहन जेएच 02बीएम 5434, जेएच 02बीजे 0569, जेएच 24ई 4055 और जेएच 24के 9729 को अवैध रूप से बालू ले जाते पकड़ा है. जांच के दौरान सभी वाहन और उसके मालिक रामगढ़ के निकले. उन्होंने बताया कि इस मामले में वरीय अधिकारियों को सूचित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. भविष्य में भी अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस सक्रियता से कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि बड़े वाहनों में तिरपाल ढंक कर बालू का परिचालन चोरी करने का नया तरीका है. पुलिस अब इस पर विशेष ध्यान देगी. इसकी जानकारी अंचल अधिकारी को दे दी गई है. उनके बयान पर बालू तस्करी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

Thanks for your Feedback!

You may have missed