चाकुलिया: घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने कर ली गहनों की चोरी

0
Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच स्थित काकड़ीशोल गांव में हिमांशु शेखर बेरा के घर से हजारों मूल्य के गहनों की चोरी कर ली। वहीं किशोर कुमार दास के घर में चोरी करने का प्रयास किया। घटना विगत रात्रि की है। सूचना पाकर सोमवार की सुबह पुलिस पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।चोरों ने हिमांशु शेखर बेरा के घर के मुख्य गेट के ताला को काट कर घर में प्रवेश किया और कमरे से एक कान की बाली, तीन जोड़ी पायल की चोरी कर ली। हिमांशु शेखर बेरा ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ अपने ससुराल कोकपाड़ा गए थे। ससुराल से वे सोमवार की सुबह 4:30 बजे अपने घर पहुंचे। घर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि उनके घर का मुख्य गेट का ताला कटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो उनके घर के तीन गेट के ताले काट दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि चोरों ने उनकी बेटी के सारे जरूरी डॉक्यूमेंट की चोरी कर ली है। चोरों ने उनके घर में रखे सामान को इधर-उधर कर दिया है। सामान की खोजबीन करने पर उनके घर की चहारदिवारी के पास तीन लेडिस पर्स पाए गए। वहां से निकल कर चोर पास के किशोर कुमार दास के घर में चोरी करने की कोशिश की। चोरों ने उनके घर के मुख्य गेट की कुंडी को काट दिया। परंतु गेट अंदर से लॉक होने के कारण चोर चोरी करने में असफल रहे। पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी है।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed