चाकुलिया: अनियंत्रित ट्रक ने कई घरों और बकरी शेड को तोड़ा, 52 बकरियों की मौत

0
Advertisements
Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया – पश्चिम बंगाल मुख्य सड़क पर बेंद गांव में बैंक ऑफ इंडिया के पास रविवार की दोपहर पश्चिम बंगाल जा रहे लाल पत्थरों से लदा 14 चक्का ट्रक संख्या ओडीओ – 4 के – 8291 अनियंत्रित होकर सड़क के पास कई घरों को तोड़ डाला। ट्रक ने तपन राणा के घर और बकरी शेड को रौंद दिया। इसके बाद ट्रक नीम के पेड़ से टकरा गया। इस दुर्घटना में दर्जनों ग्रामीण बाल – बाल बच गए। तपन राणा के बकरी शेड में 62 बकरियां बंधी थीं। इनमें से 52 बकरियों की मौत हो गई। दुर्घटना में ट्रक चालक घायल हो गया। इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है। ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। दुर्घटना के बाद सड़क जाम है। ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं। सूचना पाकर थाना के एसआई कविंद्र पोद्दार पुलिस बल के साथ पहुंचे हैं।अनियंत्रित ट्रक के धक्का से मिथुन राणा, तपन राणा, अनंत राणा, सीमंत राणा, विमल राणा के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। मिथुन राणा का पक्का घर था। जबकि अन्य के एसबेस्टस के घर थे। ट्रक के धक्का से विमल राणा, सीमंत राणा और सुकु राणा के बाथरूम टूट गये हैं। वहीं 52 बकरियों की मौत से तपन राणा को भारी नुकसान हुआ है। सीमंत राणा का पूरी तरह टूट गया है। घर के सामान भी बर्बाद हो गए हैं। घटनास्थल पर ग्रामीण भारी हंगामा कर रहे हैं। विदित हो कि इस सड़क पर भारी मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग ग्रामीण कई साल से कर रहे हैं। परंतु बहरागोड़ा से भारी मालवाहक वाहनों का परिचालन इसी सड़क से होकर पश्चिम बंगाल में हो रहा है।

Advertisements
Advertisements

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed