चाकुलिया: उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमलागोड़ा को शराबियों ने मयखाना बना डाला

0
Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत अंतर्गत चहारदीवारी विहीन अमलागोड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय को शराबियों ने मयखाना बना डाला है। रात होते ही विद्यालय भवन में शराबियों की महफिल जमती है। शराब पीकर शराबी शराब और और मिनरल वाटर की खाली बोतलें विद्यालय भवन की सीढ़ी पर फेंक देते हैं। दीवारों पर गुटखा खाकर थूकते हैं। सीढ़ी और छत पर शौच भी कर देते हैं। इससे शिक्षक और विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी परेशान हैं। विद्यालय के 80 विद्यार्थियों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। परंतु स्थानीय बुद्धिजीवियों और पंचायत के जनप्रतिनिधियों का ध्यान विद्यालय की इस दुर्दशा की ओर नहीं है।विद्यालय भवन की सीढ़ी पर शराब और पानी की खाली बोतलें बिखरी हैं। छत तक सीढ़ी की दीवार शराबियों द्वारा गुटखा खाकर थूकने के कारण लाल हो गई है। जानकारी के मुताबिक सभी शराबी स्थानीय हैं और रात होने पर विद्यालय भवन में अड्डा जमाते हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बैजू मांडी ने बताया कि विद्यालय भवन की सीढ़ी पर रात में शराबी शराब पीकर शराब और पानी की बोतलों को फेंक देते हैं। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रसिक लाल बारिक ने कहा कि विद्यालय की चहारदीवारी नहीं है। इसके कारण रात में विद्यालय भवन में शराबी अड्डा जमाते हैं। शराब पीते हैं और खाली बोतलों को फेंक देते हैं। उन्होंने कहा कि अब इस पर निगरानी रखी जाएगी।

Advertisements
See also  राजनीति विज्ञान परीक्षा: अच्छे अंक पाने के लिए एबीएम कॉलेज के प्राध्यापक नवनीत कुमार सिंह के सुझाव

Thanks for your Feedback!

You may have missed