चाकुलिया: तरकुल बना है सबर बच्चों का खिलौना

0
Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के सबर बहुल गांव और टोलों में गरीब सबरों के बच्चे खिलौने से भी वंचित हैं। गरीबों के कारण उनके माता-पिता इन्हें खेलने के लिए खिलौने भी खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे में इन दिनों सबर बच्चों के लिए तरकुल ही खिलौना बन गया है। प्रखंड की मालकुंडी पंचायत अंतर्गत डोमरो गांव के सबर टोला में कई सबर बच्चों को तरकुल से गाड़ी बनाकर खेलते हुए देखा गया। दो तरकुल को एक लकड़ी के टुकड़े से जोड़कर एक लकड़ी के सहारे चलाते हैं। टोला में अधिकांश सबर बच्चे कुछ इसी तरह तरकुल की गाड़ी से खेलते हुए मस्त नजर आए।

Advertisements

 

 

 

See also  भाजपा नेता आशीष मिश्रा ने थाना प्रभारी से की शिष्टाचार मुलाकात, नए साल की दी शुभकामनाएं

Thanks for your Feedback!

You may have missed