चाकुलिया: बेंद पंचायत के कई गांवों में सोलर जल मीनार खराब, भारी आक्रोश

0
Advertisements
Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की बेंद पंचायत के कई गांवों में जनप्रतिनिधियों और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की लापरवाही से जल मीनार खराब हैं।‌ इसके कारण पाइप लाइन से घर – घर जलापूर्ति नहीं हो रही है। ग्रामीणों को इस प्रचंड गर्मी में चापाकल से पानी लेना पड़ रहा है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ऐसे में वोट मांगने के लिए गांव आने वाले नेताओं से आम लोग जवाब तलब के मूड में हैं।बेंद गांव के पाथरचाकड़ी के सबर टोला का जल मीनार महीनों से खराब है। इसी टोला में एक और जल मीनार भी खराब है। आमडांगरा गांव के राणा टोला, स्कूल टोला और करणडीह टोला की जल मीनर भी खराब है। कानीमहुली गांव के पुराना टोला की जल मीनार भी महीनों से खराब पड़ी है। इस स्थिति में इन गांवों और टोलों के ग्रामीणों को चापाकल और कुआं से पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। पंचायत के मुखिया राधानाथ मुर्मू ने बताया कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के कारण खराब जल मीनारों की पंचायत स्तर से मरम्मत संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि खराब जल मीनारों की मरम्मत के लिए जल एवं स्वच्छता विभाग को सूचना दी गई है।

Advertisements
Advertisements
See also  काउंटिंग के दिन मोबाइल पर पूरी तरह से लगा दिया गया है प्रतिबंध

Thanks for your Feedback!

You may have missed