चाकुलिया: मधुपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की बर्डीकानपुर – कालापाथर पंचायत के मधुपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। इस विद्यालय में करीब 100 विद्यार्थी नामांकित हैं। शिक्षकों का सृजित पद पांच हैं। सिर्फ तीन ही शिक्षक रह गए हैं। कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को पढ़ने के लिए सिर्फ एक ही शिक्षक हैं। इसके अलावे और दो शिक्षक हैं।इस विद्यालय में चार शिक्षक पदस्थापित थे। इनमें से एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति माछकांदना मध्य विद्यालय में कई माह पूर्व कर दी गई है। ऐसे में इस विद्यालय में सिर्फ तीन शिक्षक ही रह गए हैं। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार बेरा ने बताया कि शिक्षकों की कमी से कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए सिर्फ एक ही शिक्षक हैं।