चाकुलिया: मिनी तिरंदाजी एवं फुटबॉल प्रशिक्षण अकादमी शुरू करने को लेकर बैठक

0
Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया स्थित विधायक कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष साहब राम मांडी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।उक्त बैठक में आगामी 30 जून हूल दिवस के अवसर पर मिनी तीरंदाजी एवं फुटबॉल प्रशिक्षण अकादमी प्रारंभ करने सह उद्घाटन समारोह को लेकर चर्चा की गई। तीरंदाजी एवं फुटबॉल प्रशिक्षण अकादमी को लेकर इसके मुख्य संरक्षक विधायक समीर कुमार मोहंती को बनाया गया। प्रखंड के लिए मुखिया सह बीस सूत्री अध्यक्ष साहेब राम मांडी को संयोजक एवं मुखिया दशरथ मुर्मू को सह संयोजक चुना गया। बहरागोड़ा एवं गुड़ाबांदा प्रखंड के लिए मुखिया विधान चंद्र मांडी संयोजक और साकिला हेंब्रम को सह संयोजक चुना गया।तीरंदाजी एवं फुटबॉल एकेडमी को लेकर 15 -15 सदस्यों की वर्किंग कमेटी बनाई गई। उक्त बैठक में तीरंदाजी के प्रशिक्षण के लिए 8 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को 25 जून तक आवेदन करने की तिथि तय की गई है। फुटबॉल के लिए 10 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों (बालक- बालिका) क्रमशः दोनों खेल के प्रशिक्षण के लिए रखा गया है। ट्रायल के दौरान राज्य और राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक द्वारा चयनित तीरंदाजी के 30 एवं फुटबॉल के 60 प्रतिभावान बच्चों को नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। याप्रशिक्षण पूर्ण रूप से नि:शुल्क रहेगा। इस प्रशिक्षण अकादमी के संचालक युवा समाजसेवी राकेश मोहंती एवं विकास मिश्रा होंगे। आगामी 25 जून तक वैसे प्रतिभावान बच्चे जो इस प्रशिक्षण अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, को आवेदन करना होगा। 25 जून से 29 जून तक सभी बच्चों का ट्रायल चाकुलिया स्थित मनोहर लाल उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित होगा। चयनित बच्चों को नियमित प्रशिक्षण के लिए 30 जून को विधिवत रूप से हूल दिवस के अवसर पर वीर शहीद सिद्धो – कान्हू फुटबॉल एंड आर्चरी अकादमी का उद्घाटन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण अकादमी का संचालन नेताजी सुभाष पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी करेगी।
फुटबाल प्रशिक्षण के लिए नामांकन से लेकर प्रशिक्षण तक की विभिन्न व्यवस्थाओं को देखने के लिए वर्किंग कमेटी गठित की गई। इसमें कालिदास हांसदा और रामजीत बास्के सहित 15 सदस्यों को चुना गया है। तीरंदाजी के जितेंद्र नाथ हेम्ब्रम एवं बबलू हेम्ब्रम सहित 15 सदस्यों को चुना गया।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed