चाकुलिया: माझी परगना महाल ने सीओ को ज्ञापन सौंपा
चाकुलिया: घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष सह देश विचार सचिव बहादुर सोरेन के नेतृत्व में प्रखंड के माझी परगना माहाल के सदस्यों ने सोमवार को सीओ उपेन्द्र कुमार से मिल कर एक मांग पत्र सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि अंचल कार्यलय चाकुलिया ज्ञापांक 556, दिनांक 18 जून को निर्गत नोटिस पत्र द्वारा प्रथम पक्ष गोविन्द माझी, ग्राम प्रधान (माझी बाबा) और द्वितीय पक्ष मेघराय मांडी (ग्राम प्रधान पद हेतु दावा कर्ता) ग्राम पुखुरिया एवं ग्रामीणों को नोटिस द्वारा 25 जून मंगलवार को समय 11:00 बजे पूर्वाहन अंचल कार्यालय में दोनों पक्ष को अपने-अपने आवश्यक कागजातों के साथ दावा प्रस्तुत हेतु उपस्थित होने कि तिथि निर्धारित कि गयी है। महाल का कहना है कि माझी बाबा (गाम प्रधानों) के लिए उठा विवाद एक सामाजिक विवाद है। इसीलिए माहाल की मांग है कि निर्धारित तिथि को स्थगित करते हुए माझी परगना महाल के साथ ताल-मेल कर गांव समाज में ही उक्त विवाद को निपटारा के लिए पुनः तिथि निर्धारित कर समाज में निपटारा करने का समाज को सहयोग करें। मौके पर सुधीर सोरेन,फागुनाथ हांसदा,यादव टुडू, पद्मावती हेम्ब्रम समेत अन्य उपस्थित थे।