चाकुलिया: चियाबांधी जंगल आग से झुलस गए फूल और फलों से लदे काजू के सैकड़ों पेड़

0
Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया के चियाबांधी के काजू जंगल में विगत 21 अप्रैल की शाम लगी भीषण आग से फूल और फलों से लदे काजू के सैकड़ों पेड़ झुलस गए हैं। काजू के फूल और छोटे-छोटे फल बर्बाद हो गए। इससे भारी नुकसान हुआ है। इस जंगल में काजू के पेड़ अपेक्षाकृत छोटे हैं। इसलिए जंगल में सूखे पत्तों और झाड़ियों में लगी आग की चपेट में काजू के पेड़ आ जाते हैं। आग से जल जाने के बाद काजू के ऐसे पेड़ों पर इस मौसम में अब फूल नहीं निकलेंगे। इससे वन सुरक्षा समिति को भारी नुकसान होगा। विदित हो कि काजू फलों से बीज तोड़ने का काम वन सुरक्षा समिति द्वारा किया जाता है। काजू बीज से प्राप्त राशि का 90% वन सुरक्षा समिति के बैंक अकाउंट में जमा होता है। वहीं 10% राशि वन विभाग के अकाउंट में जमा होती है।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर और आरआईटी पुलिस ने 2 दिन में करीब 1 करोड़ रुपए की स्क्रेप के साथ 2 स्क्रेप संचालकों को पकड़ कर साबित कर दिया है कि चोरी की घटनाओं में स्क्रेप टाल की भूमिका

Thanks for your Feedback!

You may have missed