चाकुलिया: प्रखंड सभागार में 20 विद्यालयों के मैट्रिक और इंटर के प्रथम टॉपर सम्मानित

0
Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया के प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को समारोह आयोजित कर प्रखंड के 20 विद्यालयों के मैट्रिक और इंटर के प्रथम टॉपर को प्रशस्ति पत्र, डिक्शनरी, दीवार घड़ी और कलम देकर अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा ने सम्मानित किया।मौके पर अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि चाकुलिया के छात्र और छात्राओं ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि इतने कम संसाधन में बेहतर प्रदर्शन करने में विद्यार्थी,शिक्षकों और अभिभावकों का विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से सफलता प्राप्त होती है। सफलता किसी एक व्यक्ति के प्रयास से नहीं मिलती है। सफलता पूरे समाज के प्रयास से मिलती है। बड़े लक्ष्य को पाने के लिए छोटी इच्छाओं का बलिदान देना पड़ता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा ने कहा कि सभी विद्यार्थी आगे चल कर मेहनत करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। मौके पर प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौरी शंकर साव, प्रधानाध्यापक सुभाष महतो, सुमित्रा मांडी, नितू हेंब्रम, सोमाय मांडी, शशी कुमार शर्मा, मिर्ज़ा टुडू, सुभाशीष चौघरी, चंडी चरण घटवारी, लक्ष्मी पद गोप समेत अनेक अभिभावक उपस्थित थे।

Advertisements

इन्हें किया गया सम्मानित

समारोह में अनूप टुडू, मधुमिता महतो, देवला मांडी, सगराम हांसदा, सुप्रकाश पाल, ज्योतिका महतो, मुकेश सरदार, शुभम मरदीना, चंद्र मोहन मुर्मू, काजल चौधरी, पूजा साव, सिंहराय सोरेन, शीला रानी पात्र, भीम हेंब्रम, लक्ष्मीकांत गोप, मोनिका नायक, दीपक महतो, सागर चंद्र महतो, किरण सोरेन, विकास सरदार को सम्मानित किया गया।

Thanks for your Feedback!

You may have missed