चाकुलिया: वाजपेई नगर में करंट की चपेट में आने से बाल – बाल बच गया हाथी
चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय से सटे वार्ड नंबर 10 के बाजपेई नगर में विगत रात्रि एक हाथी करंट की चपेट में आने से बाल – बाल बच गया। घटना तब हुई जब हाथी एक घर के अहाते में लगे आम पेड़ से आम खा रहा था। हाथी सूंड़ से पेड़ की डाली से आम तोड़ रहा था। तभी पेड़ की डाली बिजली के तार से सट गई और स्पार्किंग हुआ। परंतु हाथी को कोई नुकसान नहीं हुआ।जानकारी के मुताबिक रात्रि में उक्त हाथी वाजपई नगर में घुस आया था। हाथी के आने से दहशत फैल गई और भय से लोग अपने घरों की छत पर चढ़ गया। इसी दौरान हाथी एक व्यक्ति के अहाते में लगे आम के पेड़ से आम तोड़कर खान लगा। पेड़ के करीब ही विद्युत खंभा है और पेड़ के पास से बिजली के तार गुजरे हैं। हाथी द्वारा सूंड़ से आम तोड़ने के क्रम में डाली बिजली के तार से सट गई। इससे स्पार्किंग हुई। हाथी ने अपने सूंड़ को डाली से तुरंत हटाया। इसके बाद हाथी यहां से चला गया। विदित हो कि पिछले एक सप्ताह से रात्रि में जंगली हाथी प्रखंड परिसर और बाजपेई नगर में उपद्रव मचा रहे हैं।