चाकुलिया: जंगल की आग से बड़ागड़ियास में खलिहान में लगी आग, पुआल की ढेर हुई राख
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित चंदनपुर पंचायत के बड़ागड़ियास गांव के पास मंगलवार की दोपहर जंगल में लगी आग गांव तक पहुंच आई। इसके कारण गांव के जितराई हांसदा और विजय मांडी की खलिहान में आग लग गयी। आग से खलिहान में रखे पुआल जलकर राख हो गए। इससे दोनों किसानों को भारी नुकसान हुआ। आग लगने की सूचना पाकर पंचायत समिति के सदस्य सावना मांडी समेत ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। परंतु सफल नहीं हुए। इसकी सूचना बहरागोड़ा में अग्नि शमन केंद्र को दी गई। दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया। परंतु तब तक दोनों किसानों की खलिहान में रखे पुआल जलकर राख हो गए थे। ग्रामीणों के मुताबिक पास के जंगल में आग लगी थी। हवा के कारण जंगल की आग गांव तक आ पहुंची और खलिहान में आग लग गई।