चक्रधरपुर नगर परिषद ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
चक्रधरपुर।लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान कराने को लेकर चक्रधरपुर नगर परिषद द्वारा मंगलवार को शहरी इलाकों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मंगलवार की सुबह चक्रधरपुर नगर परिषद द्वारा पवन चौक से नगर परिषद कार्यालय तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को मतदान कराने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय में रंगोली बनाकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा दोपहर में चक्रधरपुर नगर परिषद के सीटी मैनेजर तथा अन्य कर्मियों द्वारा दुकान-दुकान जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर सीटी मैनेजर अभिषेक राहुल ने बताया कि चक्रधरपुर नगर परिषद का उद्देश्य हैं कि 13 मई को चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को घर से बाहर निकाल कर उन्हें मतदान कराना हैं। ताकि चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र में वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। मौके पर सीटी मैनेजर निशांत कुमार, टी वेंकेट, ओमप्रकाश महतो समेत कई दुकानदार तथा नगर परिषद के कर्मी मौजूद थे।