चक्रधरपुर: बड़ाबंबो रेलवे स्टेशन के समीप रेल पटरी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

0
Advertisements

चक्रधरपुर:  हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग के चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबंबो रेलवे स्टेशन के समीप रेल पटरी से चक्रधरपुर पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति की शव बरामद किया है. पुलिस ने शव बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शिनाख्त को लेकर 72 घंटे के लिए शव को रेलवे के शवगृह में रख दिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर – बड़ाबम्बो रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर बीच पोल संख्या 304-14/12 के बीच एक शव देखा गया. जिसकी सुचना चक्रधरपुर पुलिस को दी गयी. पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव का पंचनामा किया. मृतक व्यक्ति की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है हालाँकि उसकी पहचान नहीं हो पाई है. मृतक की मौत कैसे हुई यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. यह हादसा है या फिर हत्या या फिर आत्महत्या यह पुलिस जांच कर रही है. शव देखने से ऐसा प्रतिक हो रहा है कि मृतक ने किसी ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दी है. मृतक ने काले रंग का ट्रेकशूट और हरे रंग की गंजी पहन रखी है. चक्रधरपुर पुलिस ने शव का चक्रधरपुर पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को 72 घंटे के लिए रेलवे शवगृह में रख दिया है. ताकि शव की पहचान होने पर शव को उनके परिजनों को सौंपा जा सके. फ़िलहाल पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हुई है.

Advertisements

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed