चार दिन बाद से चैती छठ शुरू, चांडिल मुख्य सड़क पर बह रहा है मलमूत्र व गंदा पानी

0
Advertisements

चांडिल। मंगलवार को कलश स्थापना साथ वसंती दु्र्गापूजा ( चैती नवरात्र) शुरू हो जायेगा। चांडिल मुख्य सड़क में नाली की समुचित सफाई नहीं होने से नाली का मलमूत्र व गंदा पानी सड़क पर फैला हुआ है। जिससे राहगीरों के अलावे मां दुर्गा एवं छठ पूजा के लिए जा रहे भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा । सिंहभूम कालेज चांडिल मोड़ स्थित श्री श्री 108 खेलाई चंडी मां बसंती पूजा कमेटी के द्वारा दुर्गापूजा की जा रही है। लोगों को चांडिल बस स्टेंड के पास नाले के गंदा पानी से होकर गुजरना पड़ेगा। 11 अप्रैल को ईद एवं 12 अप्रैल से चैती छठ शुरू हो रहा है। छठव्रति मुख्य सड़क एवं डैम रोड से होकर बामनी नदी छठ घाट जायेंगे। शांति समिति की बैठक में लोगों ने प्रशासन से नवरात्र एवं ईद के पहले नाले की सफाई कराने की मांग की थी। ताकि, लोग शुद्धतापूर्वक मां की पूजा -अर्चना और आराधना कर सके। सड़क पर फैले नाली के गंदा बदबूदार पानी से होकर भाजपा सांसद संजय सेठ एवं झामुमो विधायक सविता महतो गुजरते हैं परंतु इस समस्या का समाधान के प्रति कभी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। पिछले कई सालों से नाली की सफाई नहीं होने से क्षेत्र के लोगों के लिए यह अब नासूर बन गया है। पंचायत जनप्रतिनिधि ने भी इस समस्या का समाधान के लिए कभी प्रयास नहीं किया। नाली की सफाई के दिशा में जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया तो यह नवरात्र,चैती छठ एवं ईद के त्यौहार के उत्साह को फीका कर सकती है

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed