सीजीपीसी का शिक्षा विंग हुआ सक्रिय,शहर में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलना पहली प्राथमिकता
जमशेदपुर (संवाददाता):-सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के कमिटी विस्तार के बाद शिक्षा विंग साकारत्मक रूप से सक्रिय हो गयी है और इस दिशा में कार्य करना शुरू करते हुए जमशेदपुर में एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना को प्राथमिकता में रखा गया है।मंगलवार को शिक्षा विंग की एक बैठक प्रधान भगवान सिंह की उपस्थिति में संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नू की अध्यक्षता में हुई जिसमें इंग्लिश स्कूल खोलने को प्राथमिकता पर रखने का निर्णय लिया गया। पन्नू ने कहा कि सिख बच्चों के लिए सीजीपीसी कार्यालय परिसर में ही करियर कॉउंसलिंग के लिए स्थान देने के लिए वे प्रधान भगवान सिंह से अनुरोध करेंगे ताकि विद्यार्थियों के भविष्य में करियर चुनाव के लिए उचित परामर्श मिल सके। सतवीर सिंह सोमू ने कहा कि कुछ इंस्टिट्यूट की मदद से बच्चों को पब्लिक सर्विसेज जैसे आईएएस और आईपीएस बनने के लिए परामर्श प्राप्त करने की व्यवस्था भी शिक्षा विंग द्वारा किया जायेगा। परविंदर सिंह सोहल का कहना था की टाटा स्टील की मदद से स्कूल चलने के लिए भवन की मांग की जाएगी ताकि बड़े स्तर के स्कूल की स्थापना हो सके।महासचिव अमरजीत सिंह ने सुझाव दिया कि शहर के रिटायर्ड शिक्षकों को जोड़कर उनकी सहायता से एक शिक्षा टीम बनायी जाएगी। इसके अलावा और भी कई बिंदुओं पर शिक्षा विकास को लेकर गहन चिंतन हुआ जिसमे मुख्य रूप से सिख बच्चों की रहत मर्यादा खंडित न हो इस मुद्दे को लेकर शिक्षा विंग विभिन्न स्कूल के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर अपनी बातों को रखेगा।शिक्षा विंग की बैठक में परविंदर सिंह सोहल, कुलविंदर सिंह पन्नू, सतवीर सिंह सोमू के अलावा बलजीत सिंह, दलजीत सिंह व संतोष सिंह शामिल हुए।