जमशेदपुर वीमेंस युनिवर्सिटी में कथक नृत्य और गिटार वादन में सर्टिफिकेट कोर्स
जमशेदपुर: माननीया कुलपति प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता के सार्थक प्रयासों के कारण जमशेदपुर वीमेंस युनिवर्सिटी में कथक नृत्य और गिटार वादन का सर्टिफिकेट कोर्स शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है। इस संदर्भ में मंगलवार को बोर्ड ऑफ स्टडीज की महत्वपूर्ण बैठक संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सनातन दीप की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में विषय विशेषज्ञ के रूप में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ से डॉ शिवानी सिंह बैंस, शहर के जानेमाने गिटार वादक शाहिद अनवर एवं वीमेंस यूनिवर्सिटी के शिक्षा संकाय से सुधा सिंह दीप उपस्थित रहीं। इसमें दोनो कोर्सेज को संचालित करने के लिए पाठ्यक्रम के निर्धारण जैसा महत्वपूर्ण कार्य कर दिया गया।कथक नृत्य का एकवर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स सुधा सिंह दीप की देखरेख में और विशेषज्ञों की सहायता से डॉ सनातन दीप की देखरेख में एक वर्षीय गिटार वादन का सर्टिफिकेट कोर्स संचालित होगा। माननीया कुलपति ने यूनिवर्सिटी में नए कोर्स प्रारंभ होने पर संगीत विभाग को बधाई दी है। साथ ही, कला और संगीत के क्षेत्र में नए तरह के और कोर्स चलाने की संभावनाओं को तलाश करने को कहा है।