पार्टी कैडर को उम्मीदवार बनाये केन्द्रीय कमिटी, झामुमो की महिलाओं ने की बाहरी उम्मीदवार का विरोध, केन्द्रीय कमिटी को भेजा प्रस्ताव

0
Advertisements
Advertisements


आदित्यपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला कार्यकत्ताओं ने पार्टी के भीतर के कैडर को सरायकेला विधानसभा सीट से टिकट देने की मांग की है। आदित्यपुर ईमली चौक स्थित झामुमो कार्यालय में सोमवार को महिला मोर्चा की सदस्यों ने आपात बैठक की। इसमें सर्वसम्मति से केन्द्रीय कमिटी को प्रस्ताव भेजा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा कैडर आधारित पार्टी है, इसलिए सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के किसी भी निष्ठावान कार्यकर्त्ता को यहां से टिकट दिया जाए। महिला मोर्चा की नगर संयोजक सोनामणी तथा अनिता केराई ने कहा कि चंपाई सोरेन के पार्टी छोड़ने के कार्यकर्त्ता जी जान लगाकर पार्टी को दुबारा खड़ा किया है। इसलिए दुसरे दल से आनेवाले प्रत्याशी को यहां से चुनाव नहीं लड़ाया जाए। इससे पार्टी के कैडर का मनोबल घटेगा। महिलाओं ने कहा कि पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भुगलु सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन चंपाई के पार्टी छोड़ने के बाद पुरे जिले में घूम- घूम कर कैडर के बिखराव को रोकने का काम किया। यही नहीं पार्टी के पुराने कार्यत्ताओं को भी एक मंच पर लाया। जिसके बाद जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थिति अब काफी मजबूत हुई है। बताया कि मुख्यमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं को पार्टी के लोग घूम घूम कर जनता के बीच प्रचार प्रसार किया। मौके पर रानी कालुंडिया, कल्पना महतो, जसमति सुंडी, जेमा पूर्ति, अनिमा देवी, जामी तियु, लक्ष्मी सोय, छविरानी देवी, सुशीला, पुष्पा गागराई, सुमित्रा आदि मौजूद थी।

Advertisements
Advertisements
See also  सुंदरनगर में रेलवे लाइन किनारे जख्मी अवस्था में बरामद युवक की मौत

Thanks for your Feedback!

You may have missed