सीमेंट लदा ट्रक ने साइकिल सवार में मारी ठोकर,साइकिल चालक साथ किशोर हुआ जख्मी,घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक हुआ फरार , ट्रक को पुलिस ने किया जब्त

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- डिहरी – नासरीगंज मुख्य पथ पर धारुपुर गांव के गोवर्धन मंदिर के पास सीमेंट लदा ट्रक ने पीछे से आकर साइकिल सवार में मारी ठोकर , साइकिल चालक साथ किशोर हुआ जख्मी , घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक हुआ फरार , ट्रक को पुलिस ने किया जब्त । घटनास्थल के आस-पास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह घटना रविवार को अहले सुबह की बताई जा रही है । इस घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीमेंट लदा ट्रक नासरीगंज के तरफ से आ रही थी । बिक्रमगंज की ओर जाने के क्रम में पीछे से आकर सीमेंट लदा ट्रक ने साइकिल सवार में ठोकर मार दी । जानकारी के अनुसार साइकिल चालक के साथ एक किशोर साइकिल के पीछे बैठा हुआ था । इस घटना के उपरांत साइकिल चालक के साथ पीछे बैठा हुआ किशोर भी सड़क पर गिर पड़ा । जैसे ही यह घटना घटी तत्काल घटना स्थल के आस -पास मौजूद लोग घटना स्थल की ओर दौड़े । तो लोगों की भीड़ को देखते हुए ट्रक चालक गाड़ी को खड़ा कर अपनी जान को बचाने के लिए भाग निकला । आनन-फानन की स्थिति में स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों जख्मियों को प्राथमिक इलाज के लिए बिक्रमगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । साथ ही इस घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई । जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली उक्त स्थल पर पहुंच पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया । स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि साइकिल चालक नगर परिषद बिक्रमगंज के वार्ड संख्या 21 धारुपुर निवासी 55 वर्षीय मदन ठाकुर एवं उक्त गांव का ही रहने वाला वार्ड संख्या 19 निवासी बड़क रजवार का 10 वर्षीय पुत्र कल्लू रजवार बताया जाता है । ग्रामीणों के कथानुसार दोनों को प्राथमिक इलाज के लिए बिक्रमगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । अस्पताल के चिकित्सकों ने भर्ती करने के उपरांत जख्मियों का इलाज शुरू कर दिया । ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कल्लू रजवार को प्राथमिक इलाज कराकर परिजनों द्वारा घर ला दिया गया है । जबकि उक्त गांव के ही रहने वाले श्री ठाकुर की स्थिति को नाजुक देखते हुए अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया । जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि ट्रक को स्थानीय थाना की निगरानी में रखा गया है ।

Advertisements

You may have missed