‘एक्सप्लोर 2024’ में प्रतिभा और नवाचार का उत्सव: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में आयोजन का दूसरा दिन शानदार

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में आयोजित ‘एक्सप्लोर 2024’ का आज दूसरा दिन था, जहां रचनात्मकता संघ प्रतिभा का छाया लहर। दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत भी फ्लैश मॉब के बेहतरीन नृत्य प्रदर्शन के साथ हुई। उनके नृत्य प्रदर्शन ने ‘एक्सप्लोर 2024’ कार्यक्रम में जान फूंक दी। इस बीच पूरे कैंपस में प्रतिभागियों की चहल कदमी बनी रही। प्रतिभागी भी बॉलीवुड के गानों पर झूम उठे।

Advertisements

इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम,  आईटी विभाग के अधिष्ठाता, प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा, शोध विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, कला एवं मानविकी विभाग के अधिष्ठाता एस. खान, विभिन्न विभागों के विभागाध्याक्षा और संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। माननीय अतिथि गण ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद नेताजी सुभाष विश्विद्यालय छात्र एवं छात्राओं ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रदर्शन किया।

‘एक्सप्लोर 2024’ के दूसरे दिन दिन गुलमोहर उच्च विद्यालय, एन. इस. पी. एस, अल कबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज के साथ साथ और भी विभिन्न विद्यालयों और विश्वविद्यालयों से प्रतिभागियों ने जमकर हिस्सेदारी दिखाई ।

‘एक्सप्लोर X1 2024’ में नेताजी सुभाष विश्विद्यालय के कईं विभागों के छात्रों ने भी विश्वविद्यालय के प्रांगण में अपने फूड स्टॉल्स लगाएं थे, जहां काफी भारी तादाद में लोग नज़र आ रहे थे। पूरे कैंपस में प्रतिभागी विभिन्न प्रतियोगिताओं को लेकर काफी उत्सुक नज़र आएं। जहां प्रतिभागी सोलो डांस, फायरलेस कुकिंग, स्कीट और स्काईवॉक जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते दिखाई दिए। वहीं अल कबीर और एम. आई. टी. एम. की टीम ने क्रिकेट मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सेमी फाइनल्स में अपनी जगह बना ली है।

See also  सोनारी उपकार संघ परिसर में संरक्षक सुधीर कुमार पप्पू के नेतृत्व में नारी शक्तियों को मिला सम्मान...

शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम ने ‘एक्सप्लोर X 1 2024’ के सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि ऐसे ही जोश से उन्हें अपने भविष्य पर भी काम करना है ताकि वे एक जिम्मेदार और प्रतिभाशाली व्यक्ति के रूप में स्थापित हो सके। ‘एक्सप्लोर 2024’ के तीसरे दिन के कार्यक्रम की जानकारी के लिए बने रहिए।

Thanks for your Feedback!

You may have missed