राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के संयुक्त जयंती मनाया गया
Advertisements
जमशेदपुर (संवाददाता ):-दिनांक 2/10/2021 शनिवार को तेरेंगा पंचायत के ग्राम तेरेंगा के घाघराडीह टोला में राजीव गाँधी पंचायतीराज संगठन के प्रखण्ड संयोजक सुना राम मुमू॔ की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के संयुक्त जयंती मनाया गया तथा इस अवसर पर संगठन की ओर से कुष्ठ मरीज एवं वहाँ के बुजुर्गों जो कोरोना के दोनों टीके ले चुके हैं उनको शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया एवं स्कूल बच्चों के बीच कलम एवं कोपी का वितरण किया गया! जिसमें संगठन के जिला महासचिव कृष्ण देव पातर, जिला सचिव गायत्री देवी , तुरी मुण्डा लालु घीवर, रंजीत घीवर, सुपिता धीवर वसंती धीवर, विशोखा धीवर एवं ग्रामीण उपस्थित थे!
Advertisements