सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी एवं वीर सैनिकों को सैल्युट तिरंगा ने दी.. श्रद्धांजलि
Advertisements
जमशेदपुर :- सैल्युट तिरंगा सरायकेला जिला अध्यक्ष बादल महतो के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सैल्युट तिरंगा झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी शामिल हुए साथ ही सभी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी एवं वीर सैनिक को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा । श्री तिवारी ने कहा कि ऐसे वीर योद्धा की कमी की भरपाई नही हो सकती ।हमे अपने ऐसे वीर योद्धा पर गर्व है और ऐसे ही वीर योद्धा के बदौलत देश सुरक्षित है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सैनिक एस शेखर ,प्रभात कुमार,पी एन झा ,जिलाध्यक्ष बादल महतो स्वपन महतो, सुफल सरदार,देव महतो,संजय अग्रवाल आदि शामिल थे।
Advertisements