गोलमुरी में खराब पड़ा था सीसीटीवी कैमरा, चोरों ने किया हाथ साफ

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- शहर कहां का सीसीटीवी कैमरा चालू अवस्था में है और कहां का खराब है. इसकी जानकारी शहर के चोरों को भी है. गोलमुरी में कल शाम 4 बजे से रात के 11 बजे के बीच एक घर में चोरों ने चोरी की, लेकिन सीसीटीवी कैमरा में कुछ कैद नहीं हुआ. परिवार के लोग एक शादी समारोह में मानगो की तरफ गये थे. लौटने पर उन्हें घटना की जानकारी मिली. इसके बाद इसकी सूचना गोलमुरी पुलिस को दी. पुलिस ने जांच में पाया कि रास्ते में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खराब हैं.
नकदी और जेवर की चोरी
चोरी की घटना गोलमुरी जीएस फ्लैट निवासी चितरंजन सिंह के घर की है. यहां नकद 4000 हजार रुपये और करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवर की चोरी हो गयी है. परिवार के लोग जब रात के 11 बजे घर पर लौटे तब वे आवाक रह गये. प्लैट का ताला टूटा पाया. घर के भीतर घुसने पर सभी सामान बिखरे हुये थे. अलमारी भी टूटा पड़ा था.

Advertisements
Advertisements
See also  मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की तलाश तेज, अनुज कन्नौजिया के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने जमशेदपुर में डाला छापा...

You may have missed