CBI ने बढ़ाई लालू यादव की मुश्किलें, 17 ठिकानों पर छापा

0
Advertisements

लालू यादव के घर CBI:- शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 17 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी करने पहुंची. अब तक मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने लालू यादव के पटना स्थित 4 ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआई ने रेलवे में नौकरियों के बदले उम्मीदवारों से जमीन लेने के आरोप में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है.

Advertisements

आरोप है कि साल 2004-2009 के बीच लालू यादव के रेलमंत्री रहते हुए लोगों को गलत तरीके से नौकरी दिलाई थी.  नौकरी देने के एवज में लालू यादव ने गरीब लोगों से जमीन लिखवा लिए थे. दायर शिकायत पत्र में कहा गया है कि लालू यादव ने नौकरी के बदले प्राइम लोकेशन पर जमीन ली थी. इस मामले में जेडीयू नेता ने भी शिकायत दर्ज कराई थी.

See also  चांडिल कल्पना स्टूडियो में फोटो खिंचवाने के बहाने आए थे बदमाश, मालिक की गोली मारकर कर दी हत्या

Thanks for your Feedback!

You may have missed