तेंदुआ की मौत के मामले में टाटा स्टील जू प्रबंधन पर केस दर्ज
जमशेदपुर : जमशेदपुर के टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क परिसर में 21 अगस्त को हुए तेंदुआ की मौत के मामले में वन विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. विभाग की ओर से जू प्रबंधन के खिलाफ सीजेएम कार्ट में केस दर्ज किया है. प्रबंधन पर विभाग की जांच रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज किया गया है. बीते दिनों ने वन विभाग ने जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने हुए बताया था कि जांच रिपोर्ट के अनुसार जू प्रबंधन की लापरवाही से तेंदुआ की जान गई है. घटना के एक दिन पहले यह बात भी सामने आई थी कि तेंदुआ लंगड़ा रहा था. वहीं रात को मौके पर किसी भी नाईट गार्ड की पोस्टिंग नहीं की गई थी. जिस जगह तेंदुआ को रखा गया है वह निचला इलाका है. इसके अलावा भी जू में कई खामियां पाई गई थी. इसकी जांच के लिए क्षेत्रिय मुख्य वन संरक्षक द्वारा टीम का गठन किया गया था. टीम ने जांच रिपोर्ट तैयार कर उसे डीएफओ को सबमिट किया था. बता दे कि 21 अगस्त की रात को लगातार हो रही बारिश से जू परिसर में पानी भर गया था. इस दौरान नर तेंदुआ मिथुन खुद को बचा ना सका और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.