परसुडीह स्वर्णकारपाड़ा के लंबू पर चेन छिनने व धमकी देने का केस

Advertisements

जमशेदपुर:- परसुडीह का लंबू स्वर्णकार इन दिनों आपराधिक गतिविधियों में चर्चा का विषय बना हुआ है. उसके खिलाफ परसुडीह राव कॉलोनी के गोपाल मुखर्जी ने मारपीट कर गले सोने की चेन की छिनतई कर लेने का एक मामला परसुडीह थाने में दर्ज कराया है. घटना 14 अप्रैल की है. गोपाल ने बताया कि वे गुरुवार को बाजार करके परसुडीह से अपने घर की तरफ लौट रहे थे. इस बीच ही लंबू ने उनपर हमला कर घायल कर दिया. इस बीच गले से सोने की चेन छीन ली और जान से मार देने की भी धमकी दी.

Advertisements

आजसू पार्टी पहुंचा थाने लेकर

घटना की जानकारी आजसू पार्टी के स्थानीय नेताओं को होने पर वे गोपाल को लेकर सीधे परसुडीह थाने में पहुंचे और उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया. पार्टी के मानिक मल्लिक का कहना है कि लंबू इन दिनों अपने थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में उभरने लगा है. लोग उसकी हरकतों से आजीज हो गये हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.

See also  जुबली पार्क में एसडीओ ने की चाय का सैंपल लेकर भेजा जांच में

You may have missed