गोलमुरी हादसे के बाद सड़क जाम और पुलिस का घेराव में सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस
जमशेदपुर:सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने गोलमुरी स्लैग रोड से जब कार सवार तीन लोगों को पकड़कर थाने पर लेकर जा रही थी, तब लोगों ने पुलिस अधिकारियों का घेराव कर दिया था. इस बीच कार को भी क्षतिग्रस्त किया गया था. मामले में थाना के एसआई अभय मिश्र के बयान पर 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस पदाधिकारियों का घेराव करने का एक मामला दर्ज किया है.
दिन के 3.55 बजे घटी थी घटना
घटना गुरुवार को दिन के 3.55 बजे घटी थी. घटना के पहले कार ने राजीव कुमार उर्फ छोटू और उसकी छह माह की बहन को कुचल दिया था. घटना के बाद पुलिस पहुंची थी और कार पर सवार 3 लोगों को हिरासत में लेकर थाने पर जा रही थी. इस बीच लोगों ने पुलिस से तीनों को छुड़ा लिया और उसके साथ मारपीट की थी.