रायपुर की जीएसआर इंटरप्राइजेज पर 11.5 करोड़ की धोखाधड़ी का केस, बिष्टूपुर थाने में कराया गया मामला दर्ज

0
Advertisements

जमशेदपुर : शहर के बिष्टूपुर की कंपनी वनराज स्टील प्राइवेट लमिटेड ने शहर के बिष्टूपुर थाने में रायपुर की जीएसआर इंटरप्राइजेज के खिलाफ घटिया कोयला देने का आरोप लगाते हुए 11.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है. इसमें आरोपी मालिक ऋषभ गोयल, नंदु अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, वनराज स्टील का कर्मचारी और दुलार राम साहु को बनाया गया है. वनराज स्टील के डायरेक्टर कुणाल भालोटिया का कहना है कि उन्होंने 4 जुलाई और 3 अगस्त को कोयला के लिए आर्डर किया था. 11.8 करोड़ का पर्चेज आर्डर जीएसआर इंटरप्राइजेज के नाम पर दिया था. वनराज स्टील प्राइलेट लिमिटेड के डायरेक्टर कुणाल भालोटिया का कहना है कि उन्हें जो कोयला दिया गया था वह निम्न स्तर का था. इसका खुलासा जांच के बाद किया गया. कोयला वापस करने और क्षति-पूर्ति की भरपाई करने बोलने पर आरोपियों ने धमकी दिया.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, दीक्षा लेने की लगी होड़

Thanks for your Feedback!

You may have missed