छोटा गोबिंदपुर का मामला, दूल्हा व दूल्हे के पिता के खिलाफ की जा रही कानूनी कार्रवाई- अंचल अधिकारी,

Advertisements

जमशेदपुर :- कोरोना संकट के बीच शादी के रिसेप्शन समारोह में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित संख्या से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने पर जमशेदपुर सदर के अंचल अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव द्वारा छोटा गोबिंदपुर क्षेत्र में छापेमार कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि रिसेप्शन में तय संख्या से ज्यादा लोगों के भीड़ जमा होने की सूचना मिली थी जिसे मौके पर जाकर सत्यापित करने पर सही पाया गया। उन्होंने कहा कि शादी समारोह, रिसेप्शन व अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के प्रति राज्य सरकार के गाइडलाइन की अवहेलना सर्वथा अनुचित है। अंचल अधिकारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त है तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त हिदायत है कि अपने परिवार व परिजन की सुरक्षा को देखते हुए भी ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे कोरोना संक्रमण का प्रसार हो सके। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में दूल्हा व दुल्हे के पिता के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : गांव में प्रशिक्षित किसान एम्बेसडर के रूप में कार्य करें : डीसी

You may have missed