सड़क दुर्घटना के बाद हंगामा करने वालों पर केस दर्ज
जमशेदपुर। गोलमुरी स्लैग रोड में सड़क दुर्घटना के बाद हंगामा और मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में केस दर्ज हुआ है। सब इंस्पेक्टर अभय मिंज के बयान पर 50 से 60 महिला पुरुष को पुलिस ने हंगामा मारपीट एवं अन्य मामलों में आरोपी बनाया। दूसरी ओर आरोपियों की तलाश में छापेमारी भी कर रही है लेकिन कोई पुलिस के हाथ नहीं लगा।मालूम हो कि गुरुवार को एक कर चालक ने स्लैग रोड में सड़क पर जा रहे दो बच्चों को धक्का मार कर जख्मी कर दिया था। इससे आक्रोशित बस्ती के लोगों ने कर पर सवार तीन युवकों के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ की थी। लोगों का हंगामा शांत करने में पुलिस को 1 घंटे से ज्यादा समय लगा था जबकि सड़क दुर्घटना के आरोपियों को पुलिस पकड़ कर खाना ले गई थी जिनके खिलाफ जख्मी बच्चा राजीव कुमार के बयान पर केस दर्ज हुआ है।
।