JAMSHEDPUR-BREAKING : स्लैग रोड में कार ने भाई-बहन को रौंदा… ड्राइवर भागा… कार सवार युवकों को लोगों ने बनाया बंधक…

0
Advertisements

जमशेदपुर: गोलमुरी थाना अंतर्गत स्लैग रोड में गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने दो बच्चों को रौंद दिया जिसमें एक सात माह की बच्ची और उसका 10 वर्षीय शामिल है।धक्के के लगने से बच्चा कार की विंडशील्ड पर जा गिरा जिसके बाद कार चालक और तेजी से कार कोभगाने लगा । भगाने के के क्रम में कार बच्चे को कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गई।अचानक कार को रोक चालक मौके से फरार हो गया जबकि कार में सवार तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया और पिटाई करते हुए बंधक बना लिया।मौके पर मौजूद उग्र लोगो ने कार में तोड़फोड़ की।घायल बच्ची को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सूचना पाकर गोलमुरी पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बनाए गए युवकों को अपने साथ जैसे ही जीप में बैठा कर ले जाने लगी उग्र स्थानीय लोगों ने पुलिस के सामने ही युवकों को पीटना शुरू कर दिया।पुलिस ने किसी तरह तीनों युवकों को जीप में बिठाया पर भीड़ ने जीप पर भी हमला शुरू कर दिया और जीप को घेर लिया।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : एनआईटी जमशेदपुर ने उन्नत हीट ट्रांसफर प्रौद्योगिकियों पर कार्यशाला का किया आयोजन

Thanks for your Feedback!

You may have missed