सोनारी में कैफे Cup Of Tea की हुई शुरुआत…

Advertisements

जमशेदपुर: जमशेदपुर के सोनारी में चाय लवर के लिए एक टी कैफै (cup of tea)की शुरुआत की गई है, जिसका उद्घाटन बुधवार की शाम लोकआलोक न्यूज के संपादक एवं पत्रकार अभय मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया । इस दौरान कैफे के संचालक ने बताया की युवाओ में चाय की चाहत को देखते हुए इस कैफे कप ऑफ टी की शुरुआत की गई है। संचालक ने ये भी कहा बहुत जल्द इस कैफे में चाय के साथ साउथ इंडियन और चायनीज आइटम की भी शुरुआत की जाएगी ताकि कॉस्टमर्स को इसका भी फायेदा मिल सके। उद्घाटन के मौके पर संचालक अनुज, शिवम , रवि , सोनू, मनीषा समेत अन्य शुभचिंतक मौजूद रहें।
Advertisements

Advertisements

