ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लाभ लेकर सीमावर्ती राज्यों के लोग अपने जिला में टीकाकरण का नहीं ले पाएं लाभ, सभी सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी करें सुनिश्चित- सूरज कुमार, उपायुक्त 

Advertisements

जमशेदपुर :-पूर्वी सिंहभूम जिले से सटे सीमावर्ती राज्यों यथा पश्चिम बंगाल व ओडिशा के लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लाभ लेते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले में टीकाकरण नहीं करा पाएं, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त सूरज कुमार ने सभी सम्बन्धित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि टीकाकरण का समुचित लाभ जिलेवासियों को मिले इसे सुनिश्चित करें। उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया है कि सीमावर्ती इलाकों में बंगाल और ओडिशा से सटे सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अविलंब इस बात का ध्यान देंगे कि अपने अपने सेंटर पर आप आईडी कार्ड चेक करेंगे। अगर किसी का आईडी कार्ड बंगाल या ओडिशा का है तो आप उसका वैक्सीनशन यहां नहीं करेंगे। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी द्वारा यह व्यवस्था अविलंब शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

Advertisements
See also  जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 1665 लाभुकों का चयन

You may have missed