मानगो बस स्टैंड में बस स्टाफो ने मिलकर किया होली मिलन समारोह
Advertisements
जमशेदपुर :–रंगों का त्योहार होली बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.वही जमशेदपुर के मानगो बस स्टैंड में सभी स्टाफ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। रविवार को हुए कार्यक्रम में सभा के करीब 100 सदस्य शामिल हुए। सारे लोग एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर बधाइयां दी वही सिंह बस के एजेंट मनोज सिंह और उपेंद्र सिंह ने कहा भाईचारे व एकता का प्रतीक होली हम लोगों को एकता का पाठ पढ़ाता है हम लोग एक हैं और एक रहेंगे वही कार्यक्रम के दौरान सबों ने होली के पकवान का जमकर लुत्फ उठाया साथ ही साथ होली के धुनों पर सभी लोग थिरकते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान सुमित,गोपाल, साजन,बबलू, पाण्डेय जी,उमा शंकर,मिश्रा जी आदि मौजूद थे।
Advertisements