विद्यार्थी परिषद की छात्रा बहनों पर हुई लाठीचार्ज के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज दिनांक 7 अगस्त 2021 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर ने प्रातः 11:00 साकची चौक के समीप धनबाद जिले में हुई विद्यार्थी परिषद की छात्रा बहनों पर हुई लाठीचार्ज के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया एवं धनबाद एस डी एम पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की | मौके पर उपस्थित झारखंड प्रांत सह मंत्री बापन घोष ने कहा कि झारखंड सरकार अपना दोहरा चरित्र दिखाना बंद करें एक तरफ देश की बेटियां देश को गौरवान्वित करवा रही हैं दूसरी तरफ यह सरकार उन पर लाठियां बरसा रही है। कल धनबाद में अपनी हक की आवाज उठाने पर 12वीं की छात्राओं पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज सत्ता के नशे में चूर सरकार की निरंकुशता की झलक है । ज्ञात हो की परीक्षा परिणाम जारी होने के अगले दिन से ही जैक बोर्ड के ऑफिस के सामने, शिक्षा मंत्री के आवास पर एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समीप छात्र लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं मगर पुलिसिया धौंस दिखा कर छात्रों के आंदोलन को कुचलने का असफल प्रयास सरकार के द्वारा किया जा रहा है । कोरोना से छात्र पूरे सत्र अपने शैक्षणिक भविष्य को लेकर उहापोह की स्थिति में थे, अपनी उच्च शिक्षा की चिंता से व्याकुल थे उस समय सरकार के किसी प्रतिनिधि ने छात्रों की सुध नहीं ली, मगर कल आंदोलन कर रहे छात्रों पर लाठियां बरसाई गयी। धनबाद जिले में अभाविप के कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन कर रहे छात्रों पर सरकार के मंत्री के उपस्थित में लाठियां चलाना एवं उन्हें जेल ले जाना सरकार की हिटलर साही को दर्शाता है । सरकार के इस निम्न मानसिकता की निरंकुशता भरे कदम छात्रों के आवाज को कभी दबा नहीं सकती है । छात्रों के ऊपर हुए इस लाठी चार्ज के विरोध में विद्यार्थी परिषद् आज राज्य के सभी जिलों में भ्रष्ट, निरंकुस एवं बहरी सरकार की पुतला दहन किया है।सरकार के संरक्षण में बेलगाम पुरुष पदाधिकारी जो छात्राओं पर लाठी बरसा है उन्हें अभिलम्ब बर्खास्त किया जाए वरना पूरे राज्य के छात्र एकजुट हो राज्य सरकार के विरोध करेगी। मौके पर मुख्य रूप से झारखंड प्रांत के सह मंत्री बापन घोष, महानगर मंत्री अभिषेक तिवारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नमिता पाठक, महानगर सह मंत्री दीपक भट्ट, सोनू शाह, अनिप अनुरंजन, प्रीतम सिंह, महेश बेरा, सिद्धार्थ, रादीप,रोशन, राहुल, कार्तिक एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे |

Advertisements
Advertisements

You may have missed