खलिहान में रखे गेहूं का बोझा , पशुचारा एवं गेहूं का भूसा जलकर राख

0
Advertisements

बिक्रमगंज( रोहतास) : काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गम्हरिया निज ग्राम में शनिवार की रात्रि लगभग 11: 30 बजे अचानक खलिहान में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आग की लपट देखकर ग्रामीण इकट्ठा होने लगे तथा आग पर काबू पाने का काफी प्रयत्न करने लगे मगर आग इतनी तेज थी कि आग बुझाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना की सूचना देने के लिए काराकाट थानाध्यक्ष को बार-बार फोन किया जा रहा था , मगर थानाध्यक्ष ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझें । तत्पश्चात इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पत्रकार को दूरभाष के माध्यम से दी । उसके बाद पत्रकार भी थानाध्यक्ष को फोन करते रहे , मगर थानाध्यक्ष फोन नहीं उठाए । अंततोगत्वा पत्रकार बाध्य होकर अगलगी की घटना की सूचना अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी प्रेम चंद्र राम को दूरभाष के माध्यम से दी ।

Advertisements

सूचना मिलते ही श्री राम के पहल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल गम्हरिया पहुंची , तब तक काफी देर हो चुकी थी । लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मियों के द्वारा आग को बुझाया गया । आपकों बतातें चलें कि इस अगलगी की घटना में लगभग 6 से 7 पीड़ित किसानों का खलिहान में रखा हुआ गेहूं का बोझा, पुआल ,गेहूं का भूसा आदि जलकर राख हो गया । जिसका लगभग अनुमानित राशि लगभग 70 से 75 हजार रुपये ग्रामीणों के अनुसार बताई जा रही है । इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने पीड़ित किसानों की उचित मुआवजा के लिए संबंधित वरीय अधिकारियों से मांग की है । इस घटना में गम्हरिया निवासी पीड़ित किसानों में राजेंद्र पासी ,गोपाल पासी , सुनील शर्मा ,भिखारी साह, बचन साह , घूरखेली साह सहित एक अन्य किसानों का फसल जल कर राख हो गया । खबर लिखे जाने तक घटना कैसे घटी , इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नही मिल पाई है । इस अगलगी की घटना की सूचना अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी प्रेम चंद्र राम ने दी ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed